अणुव्रत-गीत
- आचार्य तुलसी
संयममय जीवन हो ।
नैतिकता की सुर सरिता में जन-जन मन पावन हो।
संयममय जीवन हो ।।
(1)
अपने से अपना अनुशासन, अणुव्रत की परिभाषा वर्ण, जाति या संप्रदाय
से मुक्त धर्म की भाषा छोटे-छोटे संकल्पों से मानस परिवर्तन
हो संयममय जीवन हो ।।
(2)
मैत्री-भाव हमारा सबसे प्रतिदिन बढ़ता जाए समता, सह-अस्तित्व,
समन्वय-नीति सफलता पाए शुद्ध साध्य के लिए नियोजित मात्र शुद्ध,
साधन हो संयममय जीवन हो ।।
(3)
विद्यार्थी या शिक्षक हो मजदूर और व्यापारी नर हो नारी बने नीतिमय
जीवनचर्या सारी कथनी-करनी की समानता में गतिशील चरण
हो संयममय जीवन हो ।।
(4)
प्रभु बनकर ही हम प्रभु की पूजा कर सकते हैं प्रामाणिक बनकर ही संकट
सागर तर सकते हैं शौर्य-वीर्य-बलवती अहिंसा ही जीवन दर्शन
हो संयममय जीवन हो ।।
(5)
सुधरे व्यक्ति, समाज व्यक्ति से, राष्ट्र स्वयं सुधरेगा‘तुलसी’ अणुव्रत-
सिंह नाथ सारे जग में पसरेंगा मानवीय आचार संहिता में अर्पित तन-
मन होसंयममय जीवन हो ।।
अणुव्रतों का यह संदेश व्यसन मुक्त हो सारा देश
ReplyDeleteIska aap matlab batiya
ReplyDeleteiska meaning
ReplyDeleteतेरापंथ धर्म संघ के आचार्य श्री तुलसी द्वारा एक संकल्प अभियान चलाया गया था जिसे अनुरोध का नाम दिया गया
ReplyDeleteअणुव्रत इसका मतलब छोटे-छोटे संकल्प
इसमें हर वर्ग के लिए छोटे-छोटे नियम बनाए गए जिसे हर वर्ग का व्यक्ति आसानी से पालन कर सकें
जैसे मैं नशा नहीं करूंगा
मैं मांसाहार का सेवन नहीं करूंगा
मैं जीव हत्या नहीं करूंगा
किसी भी परिस्थिति में मैं आत्महत्या नहीं करूंगा
विद्यार्थी अणुव्रत में
मैं परीक्षा में नकल असंवैधानिक सामग्री का उपयोग नहीं करूंगा
व्यापारी अनुव्रत में मैं खाद्य पदार्थ में मिलावट नहीं करूंगा मैं माप तोल में गलत तरीके से नहीं करूंगा
तेरापंथ धर्म संघ के आचार्य श्री तुलसी द्वारा एक संकल्प अभियान चलाया गया था जिसे अनुरोध का नाम दिया गया
ReplyDeleteअणुव्रत इसका मतलब छोटे-छोटे संकल्प
इसमें हर वर्ग के लिए छोटे-छोटे नियम बनाए गए जिसे हर वर्ग का व्यक्ति आसानी से पालन कर सकें
जैसे मैं नशा नहीं करूंगा
मैं मांसाहार का सेवन नहीं करूंगा
मैं जीव हत्या नहीं करूंगा
किसी भी परिस्थिति में मैं आत्महत्या नहीं करूंगा
विद्यार्थी अणुव्रत में
मैं परीक्षा में नकल असंवैधानिक सामग्री का उपयोग नहीं करूंगा
व्यापारी अनुव्रत में मैं खाद्य पदार्थ में मिलावट नहीं करूंगा मैं माप तोल में गलत तरीके से नहीं करूंगा